बेंगलुरु: रविवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस के 5,985 केस सामने आए और कोरोना से 107 मरीजों की जान चली गई. इसके बाद कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा बढ़कर 1.78 लाख पर पहुंच गया. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने यह सूचना दी. डिपार्टमेंट की तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना के 5,670 संक्रमित स्वस्थ हो गए है. अब तक प्रदेश में इस कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों में से 93,908 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
वर्तमान में 80,973 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जिनमें से 678 आईसीयू में एडमिट हैं. अकेले बेंगलुरु में कोरोना के 1,948 केस सामने आए और संक्रमण से 22 संक्रमितों की जान चली गई है. अब तक बेंगलुरु में कोरोना से 1,240 लोगों की मृत्यु हो गई है. रविवार को 107 संक्रमितों की मृत्यु होने के बाद प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,198 पर पहुंच गया है.
जानकारी के लिए बता दें की भारत में कोरोना संक्रमण के केसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 62,064 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 1,007 मरीजों की कोरोना से जान गई है. निरंतर 12वें दिन 50,000 और चौथे दिन 60,000 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22,15,075 पर पहुंच गया है. इसमें से 15,35,744 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दे दिया गया है. वहीं, भारत में कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 6,34,945 पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 44,386 लोगों की मृत्यु हुई है.
कोरोना को मात दे चुके शिवराज करेंगे प्लाज़्मा का दान, बोले- बचाएंगे लोगों की जान
भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ आज, कमलनाथ ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को याद
दवा के आभाव में मरीज ने तोड़ा दम, देवघर सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही