कोरोना वायरस के चलते एथलेटिक्स महासंघ की सालाना बैठक और चुनाव हुए स्थगित

कोरोना वायरस के चलते एथलेटिक्स महासंघ की सालाना बैठक और चुनाव हुए स्थगित
Share:

पूरे विश्व में कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है कि हर तरफ केवल तबाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 11000 से अधिक हो गई है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. इस बीमारी से लड़ने के लिए अब भी डॉक्टर इलाज़ खोज रहे है. कोरोना का असर अब खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा हैं.

शुक्रवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे के वजह से अगले महीने जयपुर में होने वाली सालाना आम बैठक और चुनाव स्थगित कर दिए गए है. एजीएम और चुनाव तीन से पांच अप्रैल तक होने थे. एएफआई ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुए संकट के कारण जयपुर में तीन से पांच अप्रैल तक होने वाली भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की कार्यकारी और आम सालाना बैठक अगले नोटिस तक स्थगित कर दी गई है. '

एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, ‘तीन, चार और पांच अप्रैल 2020 को जयुपर में कार्यकारी और आम सालाना बैठक के साथ एएफआई के चुनावों को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है. ’ इसमें कहा गया, ‘यह फैसला कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगी पांबदियों को देखते हुए लिया गया है क्योंकि हमारे सभी सदस्यों को देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करनी होगी. सदस्यों को अगली तारीख की सूचना दे दी जाएगी. ’

पुणे में खेल मंत्रालय की सलाह के विरुद्ध हो सकते है ओलंपिक ट्रायल

आईडब्लूएफ ने IOC को क्वालिफाइंग नहीं कराने का दिया निर्देश

ऑल इंग्लैंड में ताइवानी खिलाड़ी हुआ कोरोना का शिकार, भारतीय शटलर हुए चिंतित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -