दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने लोगों को परेशान किया हुआ है। वहीं इन सभी के बीच एक खबर ब्रिटेन (Britain) से सामने आई है। जी दरअसल ब्रिटिश रिसर्चर्स ने ओमीक्रॉन वेरिएंट पर बूस्टर डोज (Booster Dose on Omicron Variant) के असर का पता लगाया है। रिसर्च के बाद उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज (Booster Dose) ओमीक्रॉन वेरिएंट से गंभीर रूप से बीमार होने से बचाने में 85 फीसदी तक सुरक्षा देता है। जी हाँ, इसके अलावा कोविड के पुराने वेरिएंट के खिलाफ मिलने वाली सुरक्षा के मुकाबले बूस्टर डोज से थोड़ी कम सुरक्षा मिलती है, लेकिन इसका मतलब यह भी समझा जा सकता है कि अगर फुली वैक्सीनेटेड लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाए, तो उन्हें अस्पतालों में भर्ती होने से रोका जा सकता है।
इस बारे में जानकारी का इंपीरियल कॉलेज लंदन की टीम ने पता लगाया है। केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर मौजूद सीमित जानकारी के आधार पर बूस्टर डोज की प्रभावकारिता की जानकारी दी है। आप सभी को बता दें कि रिसर्चर्स का कहना यह है कि जब तक इस नए वेरिएंट के बारे में अधिक वास्तविक जानकारी इकट्ठा नहीं की जाती है, तब तक अनिश्चितता है। वहीं इस समय विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ओमीक्रॉन कितना हल्का या गंभीर होगा?
आपको बता दें कि ओमीक्रॉन से बचने के लिए, ब्रिटेन समेत दुनियाभर में लोगों को वायरस से लड़ने के लिए बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है। जी दरअसल एंटीबॉडी वायरस पर चिपक जाती है और ये कोशिकाओं में प्रवेश करने एवं रूप बदलने से रोकती है। हाल ही में हुई स्टडी से यह PTA चला है कि फुली वैक्सीनेटेड लोगों में इन एंटीबॉडी की वायरस को खत्म करने की क्षमता में 20 से 40 गुना तक की कमी आई है। वहीं इंपीरियल कॉलेज के प्रारंभिक कार्य का मानना है कि ओमीक्रॉन के खिलाफ वैक्सीन के कारगर होने में गिरावट होगी।
Omicron: ‘ओमीक्रॉन पर वैक्सीन का असर कम है’, WHO की डॉक्टर ने दी चेतावनी
ओमीक्रॉन के खिलाफ 80 फीसदी कारगर है ये वैक्सीन!, आपने लगवाई क्या?
OMG! US से मुंबई लौटा शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव, लगे हैं टीके के तीन डोज