इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। अब इसी बीच देश का सबसे स्वच्छ शहर कहे जाना वाला इंदौर 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला शहर बन गया है। आप सभी को बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर शहर में 18 लाख 81 हजार 72 लोगों को कोरोना रक्षक टीके की पहली डोज लगाने का लक्ष्य बीते शुक्रवार को पा लिया है और इस तरह इंदौर शहर 100 फीसद पहली डोज लगवाने वाले शहरों में शामिल हो गया। इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में टीकाकरण अभियान अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस समय शहर में निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर के साथ-साथ ड्राइव-इन वैक्सीनेशन केंद्र भी चल रहे थे।
'#Corona टीकाकरण में #Indore अव्वल'
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला शहर बन गया है। इंदौर में 18 लाख 82 हजार 208 नागरिकों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है।
कोरोना महामारी के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई में सहयोग के लिए इंदौर के सभी नागरिकों का आभार। pic।twitter।com/I3B19rk14r
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2021
इसी वैक्सीनेशन अभियान के सफल परिणामस्वरूप इंदौर 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन वाला शहर बन सका है। हाल ही में MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट किया है और इंदौर को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'Corona टीकाकरण में Indore अव्वल' देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला शहर बन गया है। इंदौर में 18 लाख 82 हजार 208 नागरिकों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है, कोरोना महामारी के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई में सहयोग के लिए इंदौर के सभी नागरिकों का आभार।'' वहीँ उनके अलावा निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने ट्वीट कर बताया है, 'इंदौर शहर पुनः एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए शुक्रवार को टारगेट पापुलेशन के अनुसार 100% टीकाकरण वाला शहर बन गया है। इंदौर शहर में 18 लाख 82 हजार 208 नागरिकों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है।'
आप सभी को बता दें कि बीते शुक्रवार को इंदौर में कोवैक्सीन के 60 हजार से ज्यादा डोज लगाने की व्यवस्था की गई थी। जी दरअसल इंदौर में अभी तक ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड लगी है और अब इसकी दूसरी डोज लगाने वाले ज्यादा संख्या में केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
श्रेय सिंघल के प्री-वेडिंग बैश में जमकर थिरके रणवीर सिंह-जाह्नवी कपूर, वाणी कपूर भी आई नजर
15 अगस्त: गोवा के इस द्वीप पर ईसाई आबादी ने किया तिंरगा फहराने का विरोध
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रोमांटिक वीडियो, फैंस कर रहे तारीफ