इंदौर के इन 6 अस्पतालों में लगेगी कोविड वैक्सीन

इंदौर के इन 6 अस्पतालों में लगेगी कोविड वैक्सीन
Share:

इंदौर: 16 जनवरी से इंदौर के छह अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 800 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि प्रशासन द्वारा शहर में 88 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां 104 टीमें वैक्सीनेशन का कार्य करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है इसमें कुछ सेंटर पर दो से तीन टीमें वैक्सीनेशन कर सकती हैं।

वैसे पहले चरण में इंदौर में 26 हजार 422 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाने वाली है। इन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने वाली टीमों को ट्रेनिंग देने के लिए 10 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र का कहना है कि पहले 6 निर्धारित अस्पतालों में टीके लगेंगे और उसके बाद 88 सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।


आइए जानते हैं कौन-कौन से सेंटर हैं चिह्नित

1 - हुकुमचंद पॉली क्लीनिक

2- एमवाय अस्पताल

3- बॉम्बे हॉस्पिटल

4- राजश्री अपोलो

5- चोइथराम अस्पताल

6- देपालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शुरू होने जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वारियर और 50 साल से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। वैसे इसके लिए अब कार्य भी शुरू हो रहा है। वहीं यह भी खबर है कि अखिल भारतीय आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स (एआइओसीडी) द्वारा बीते शुक्रवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को पत्र लिखा जा चुका है। वैसे आप जानते ही होंगे कि एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को 9 नवंबर को इस मामले के बारे में पत्र लिखा गया था।

समाप्त हुआ जनता का इंतज़ार, 16 जनवरी से से शुरू होगा टीकाकरण

भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है: उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के लिए सऊदी अरब जैसे कानून होने चाहिए: कंगना रनौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -