देश से अभी भी नहीं थमा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 11 हजार से अधिक मामले आए सामने

देश से अभी भी नहीं थमा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 11 हजार से अधिक मामले आए सामने
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 11,271 नए केस आए हैं तथा बीते 24 घंटों में 285 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस के चलते 11,376 लोग वायरस से स्वस्थ भी हुए. नए केस आने के पश्चात् देश में संक्रमण के कुल मामला का आँकड़ा 3,44,37,307 हो गया है. वहीं सक्रीय मामले (उपचार करा रहे मरीज) का आँकड़ा कम होकर 1,35,918 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.39 फीसदी है. वहीं देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 3.38 करोड़ से ज्यादा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर फिलहाल 98.26 फीसदी है. वहीं भारत में कोरोना से अब तक 4,63,530 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.35 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो अभी तक जिन व्यक्तियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

वही नए दर्ज किए गए मामलों में सकारात्मकता दर 0.90 फीसदी दर्ज की गई, जो बीते 41 दिनों से 2 फीसदी से भी कम है. वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.01 फीसदी पर है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, शनिवार को देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 12,55,904 नमूनों की जांच की गई. देश में कोरोना महामारी का आरम्भ के पश्चात् से अब तक 62.37 करोड़ से अधिक नमूनों की टेस्टिंग की जा चुकी है.

फिर संकटों में घिरे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, दर्ज हुआ मुकदमा

गढ़चिरौली एनकाउंटर में माए गए 26 नक्सली

बढ़ते प्रदूषण के कारण बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -