पूरे विश्व इस समय कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है ऐसे में फुटबाल क्लब चेन्नई सिटी के खिलाड़ी चार्ल्स आनंदराज और श्रीराम भूपति का कहना है कि घरों में रहना इस वक्त की जरूरत है. दोनों ने कहा कि हम सभी इस मुश्किल समय से एक साथ बाहर निकलेंगे.
आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर चार्ल्स के हवाले से लिखा गया, "हमें मैच न खेल पाना अखर रहा है और मैच की सबसे अहम पूंची- प्रशंसकों की कमी खल रही है. मैंने सभी प्रशंसकों और भारत के लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने करीबी लोगों का ख्याल रखें और लॉकडाउन का पालन करें और उन लोगों की मदद करें जो कोरोनावायरस से लड़ रहे हैं.
श्रीराम ने कहा, "अलग स्थिति अलग तरह का समादान मांगती है. हम इस समय जिस स्थिति में हैं उसकी मांग है कि हम सभी अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें. हम एस साथ मिलकर इस स्थिति से मजबूती से वापसी करेंगे."
इस माह से शुरू होगा फ्रेंच ओपन
जल्द हिमाचल प्रदेश में फिर शुरू होगी बस सुविधा, निगम को है अनमति का इंतज़ार
इस खिलाड़ी के प्रस्ताव पर आग बबूला हुए कपिल देव, बोले- भारत से क्रिकेट खेलने के लिए बैचेन...