फिर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले आए सामने

फिर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले आए सामने
Share:

नई दिल्‍ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस की गति तेज होती नजर आ रही है। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच रोजाना कोरोना का ग्राफ ऊपर तथा नीचे जा रहा है। बीते चार दिनों से निरंतर कोरोना वायरस की गति बढ़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयके अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस के चलते 281 रोगियों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के पश्चात् अब देश में कुल संक्रमितों का आँकड़ा 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390 हो गया है।

वही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 40 हजार 639 सक्रीय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 44 हजार 529 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 79,42,87,699 व्यक्तियों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2,15,98,046 व्यक्तियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

वही शुक्रवार को केरल में कोरोना के 23,260 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 44,69,488 हो गई। प्रदेश में इसके अतिरिक्त महामारी से 131 तथा रोगियों की मौत के पश्चात् मृतकों की संख्या 23,296 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20,388 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 42,56,697 हो गया है।

बिग बॉस 15 में नजर आएंगे शिवांगी जोशी और मोहसिन खान?

मौनी रॉय पर इस अभिनेता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'चेहरा भी नहीं देखना चाहता'

'राघव चड्ढा...मैं तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी...', आखिर केजरीवाल के विधायक पर क्यों भड़की राखी सावंत ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -