आज के समय में चीन से लेकर हर जगह कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है | आपकी जानकारी के लिए बता दें की कोरोना वायरस नाम की बीमारी अब हमारे देश भारत में भी आ गयी है | इसके साथ ही चिरंजीवी, एनटीआर, राम चरण, महेश बाबू और प्रभास जैसे स्टार नायकों ने कोरोनावायरस जागरूकता संदेश दिया है। वहीं पूर्व अभिनेत्री और महेश की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने एक कदम आगे बढ़कर एक वीडियो डाला है |
इसके साथ ही जिसमें वह यह दिखाती हैं कि COVID-19 से खुद को सुरक्षित रखने के लिए दिन में 4-5 बार हैंडवाशिंग कैसे की जाती है। आपको बता दें की कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ तरीके है जिससे कोरोना के वायरस को रोका जा सकता है | वहीं "हाथ धोना सही तरीका # COVID19 को खाड़ी में रखने में सबसे प्रभावी साबित हो सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की उन सभी कीटाणुओं को साफ़ करने में 20-40 सेकंड खर्च करें। वहीं चलो इसे एक साथ हराएं। सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें।" नम्रता ने इंस्टाग्राम के जरिए कहा।वहीं इस तरह के एक दृश्य प्रदर्शन हमेशा भाषण और पत्र में दिए गए संदेशों की तुलना में अधिक प्रभावी होता है।
#NamrataShirodkar washing hands the right way can prove most effective in keeping #COVID19 at bay.
— IndiaGlitz™ l Telugu (@igtelugu) March 20, 2020
Spend 20-40 seconds scrubbing off all those germs.
Let's beat this together #CoronaVirus #NamrataMahesh #CoronaVirusUpdate #SafeHandsChallenge pic.twitter.com/oQLTaTzLOH
बिग बॉस मलयालम की शूटिंग पर पड़ा कोरोना का असर