कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। वहीं मरीजों के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मीटिंग बुलाई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। आपको बता दें कि चीन में कोविड-19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के बीएफ।7 वैरिएंट (BF।7 variant of Omicron) के चार मामले भारत में भी पाए गए हैं। जी दरअसल गुजरात में जो 61 वर्षीय एनआरआई महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है उसे वैक्सीन की तीन डोज लगी हुई थीं।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और म्यूटेशन के कारण इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। यूके की हेल्थ स्टडी ऐप ZOE पर संक्रमित हुए लोग अपने लक्षण बताते हैं। आज हम उन्ही के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
कोरोना को लेकर भारत में टेंशन बढ़ी, कोविशील्ड बनाने वाले अदार पूनावाला ने दिया बड़ा बयान
कोविड-19 के सबसे आम लक्षण-
- गले में खराश
- छींक
- बहती नाक
- बंद नाक
- बिना कफ वाली खांसी
- सिरदर्द
- कफ के साथ खांसी
- बोलने में परेशानी
- मांसपेशियों में दर्द
- गंध ना आना
- अधिक बुखार
- कंपकंपी के साथ बुखार
- लगातार खांसी
- सांसों लेने में समस्या
- थकान महसूस होना
- भूख में कमी
- डायरिया
- बीमार होना
बहुत आम हो गया है यह लक्षण- गंध की कमी और सांस लेने में तकलीफ होना कोविड-19 के बीएफ-7 वैरिएंट के कॉमन लक्षण हैं। कोरोना के अन्य वैरिएंट में भी यह सबसे कॉमन लक्षण था। एनोस्मिया कोविड-19 का एक मुख्य संकेत हुआ करता था लेकिन जिन लोगों को कोविड हो रहा है उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत लोग ही इसे अनुभव कर रहे हैं।
चीन में कोरोना से मची तबाही पर WHO चीफ ने दी खास सलाह
कोरोना के नए वैरिएंट से डरे लोग, UP में होगी मीटिंग तो महाराष्ट्र में स्कैनिंग
चीन में कहर बरपा रहा जो कोरोना वेरिएंट, भारत में भी मिला उसका पहला केस