मुंबई: महराष्ट्र में बीते रविवार को कुल 68,811 लोगों ने टीके की खुराक ली है और ऐसे में अब राज्य में अब तक टीका लेने वालों की संख्या बढ़कर 1,99,85,407 हो चुकी है। हाल ही में जारी किये गए एक आधिकारिक बयान में यह बताया गया है। यह आधिकारिक बयान आज यानी सोमवार को जारी किया गया है जिसमे यह जानकारी मिली है।
इस बयान में बताया गया है कि, ''राज्य में अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अब तक 23,12,779 लोगों और 18,48,358 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे हैं। इसमें टीके की पहली और दूसरी खुराक शामिल है।'' केवल यही नहीं बल्कि बयान में यह भी बताया गया है कि, ''रविवार तक 18-44 आयु वर्ग के कुल 6,52,119 लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है।''
इसी के साथ मिली जानकारी के तहत 45 साल के या इससे अधिक उम्र के अब तक 1,51,72,151 लोगों को टीके की पहली और दूसरी खुराक मिली है। हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में बताया गया है कि, 'बीते रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण की वजह से 974 लोगों की मौत हुई और यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 81,486 हो गई। वहीं संक्रमण के 34,389 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,78,452 हो गई।'' आप सभी को बता दें कि आज महराष्ट्र में टीकाकरण बंद है और इसकी वजह तूफ़ान है जो इस समय तेजी से बढ़ रहा है।
बिहार: कार में लड़की के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
नारदा केस: मंत्रियों की गिरफ़्तारी पर भड़की TMC, सीबीआई के दफ्तर पर फेंके पत्थर
साधु बन मंदिर में घुसता 'जहांगीर', यति नरसिंहानंद की हत्या करता..., जैश की साजिश नाकाम