कम हो रहा कोरोना का कहर, सरकार बोली- 'स्थिर हो रहे हालात'

कम हो रहा कोरोना का कहर, सरकार बोली- 'स्थिर हो रहे हालात'
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार में अब कमी देखने के लिए मिल रही है। जी दरअसल बीते 24 घंटों के आंकड़े भी यही बता रहे हैं। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 3,11,170 नए केस सामने आए हैं। उनके अनुसार यह लगातार पांचवां दिन है जब नए केस कम हुए हैं और रिवकरी करने वालों मरीजों का आंकड़ा बढ़ा। अगर हम ताजा आंकड़ों को देखे तो इन्हे देखने के बाद ही सरकार का कहना है कि देश में अब हालात स्थिर हो रहे हैं। इसी के साथ इस दौरान 3,62,437 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और 4,077 मरीजों ने दम तोड़ा है।

खबरों के अनुसार इस तरह देश में कोरोने के कुल मरीजों का आंकड़ा 2,46,84,077 पहुंच गया है, जिनमें से 2,07,95,335 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीँ मृतकों की कुल संख्या 2,70,284 पहुंच चुकी है। इस समय देश में 36,18,458 एक्टिव केस हैं और टीकाकरण भी जारी है। बताया जा रहा है अब तक 18,22,20,164 मरीजों को टीका लगा चुका है। जी दरअसल इससे पहले बीते शनिवार को महाराष्ट्र में लगातार दूसरे 40 हजार से कम (34,848) मामले मिले, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 960 पर पहुंच गया।

इस राज्य में अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वही केरल के बारे में बात करें तो यहाँ एक हफ्ते के लॉकडाउन के बाद भी 32 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 96 लोगों की जान गई है। बात करें कर्नाटक की तो यहाँ 41,664 मामले, तमिलनाडु (33,658 मामले) और आंध्र प्रदेश (22,517 केस) में भी लॉकडाउन और सख्त पाबंदियों का असर नजर नहीं आ रहा। वहीँ दिल्ली में मामले तो 6,430 मिले हैं, परंतु 337 लोगों की जान गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में नए मरीजों (12,513) और मृतकों (281) में कमी आई है।

गोवा पंहुचा चक्रवाती तौकते तूफ़ान, केरल में गई 4 की जान

पूर्व विधायक गरुड़मगारी नागिरेड्डी का निधन, कोरोना से गई जान

राजीव सातव के निधन पर राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जताया दुःख

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -