हॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों में शामिल टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन आम लोगों की तरह कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, इस खबर के आने के बाद से पूरी हॉलीवुड जगत में बवाल मच गया है. वही, इस बात का खुलासा होने के बाद हॉलीवुड में हलचल की स्थिति पैदा हो गई, सितारों ने इस विषय पर चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. हैंक्स और विल्सन (63) ने बुधवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान वे कोरोनावायरस के संक्रमण का शिकार हुए हैं, जहां वह गायक एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक की शूटिंग कर रहे थे. वह फिल्म में कर्नल टॉम पार्कर की भूमिका में हैं.
चीन में इस वजह से ब्लैक विडो की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई रद्द
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैंक्स और उनकी पत्नी के कोरोनावायरस से जूझने की खबर पर हॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की. व्हिटनी कमिंग्स ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि इसने उस सेलेब को घेर लिया है, जिसकी हम सबसे ज्यादा परवाह करते हैं."
सिंगर अकासा सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'गीतकार लौव विनम्र और जोश से भरपूर इंसान'
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मार्लोन वायंस ने लिखा, "हे भगवान टॉम!! तुम हमेशा हर चीज में फर्स्ट रहे हो. पहले एमी विजेता, पहले ऑस्कर विजेता, कोरोनावायरस से ग्रस्त हुआ हॉलीवुड का पहला सितारा।"
जैक ब्लैक ने लिखा, "तुम्हें प्यार भेज रहा हूं."
एंजी हार्मन ने लिखा, "नहीं! जल्दी ठीक हो जाइए और घर सुरक्षित पहुंचे."
कोविड-19 : टॉम और रीटा के लिए सितारों ने की प्रार्थना.
जैक एंटोनॉफ का बड़ा बयान, कहा- 'सिर्फ दोस्तों के साथ काम करता हूं'
कोरोना वायरस के बाद टॉम हैंक्स ने पत्नी संग शेयर की ये पहेली तस्वीर