दुनिया की एक ऐसी जगह जहाँ हर साल गायों की खूबसूरती की प्रतियोगिता रखी जाती है और जहाँ लोग दूर-दूर से अपनी गायों को नहलाकर और उनकी हर तरह से देख-रेख करके इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आते हैं.
उत्तरी जर्मनी के वेर्देन शहर में हर साल गायों की सौंदर्य प्रतियोगिता होती है. इसमें भाग लेने वाली 200 से ज्यादा गायों को इस मौके के लिए खास तौर पर तैयार किया जाता है. जर्मनी के सेक्सनी और लोअर सेक्सनी में गायों की सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन होता है और क्षेत्र की सबसे सुंदर गाय को चुना जाता है.
इस साल प्रतियोगिता में करीब 170 पशुओं ने हिस्सा लिया था जिनमें से अंतिम चार प्रतियोगियों ने जूरी पैनल के सामने अपनी चाल-ढाल का खास प्रदर्शन किया.
इस साल खिताब अपने नाम किया काले और सफेद रंग की होल्स्टीन गाय "मैडम" ने. 169 प्रतियोगियों की चुनौतियों को पार कर मैडम ने यह खिताब जीता.
जूरी में शामिल रोजर फ्रोसार्ड ने मैडम की तारीफ करते हुये उसे प्रतियोगिता की बेहतरीन गाय बताया था. रोजर ने उसके सुंदर थन और दमदार पैरों को बड़ा ही आकर्षक कहा था.
छोटी सी चींटी के बारे में ये तथ्य हैरान कर देंगे
इतिहास में सबसे ज्यादा जीने वाला शख्स
कहीं अनजाने में आप भी तो नहीं गवां रहे अपनी सेक्स पावर? देखें रिपोर्ट