चंडीगढ़: हरियाणा से गाये आकर रोहतक के एक गांव में इकट्ठी हुई है क्योकि यहाँ पर गायों की एक सौंदर्य प्रतियोगिता होने वाली है जो की राज्य सरकार द्वारा आयोजित कि जा रही है यह इस तरह की पहली घटना है, जिसमें सभी पारंपरिक सामग्री से गायों को सजा कर शनिवार को रैंप पर चलाया जायगा|
रोहतक के बहुअकबरपुर गांव में पशु चिकित्सा शिक्षा के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च के प्रांगण में दो दिवसीय गाय शो का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया, दो दिवसीय समारोह के दौरान 18 से ज्यादा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. गौवंश के संरक्षण व संवर्धन को समर्पित सौंदर्य प्रतियोगिता में हरियाणा, साहीवाल, राठी, गिर, थारपारकर व बिलाही नस्लें शामिल हैं।
दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानि शनिवार सात मई को फैशन शो की तर्ज पर देसी गाय रैंप पर होंगी. हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की परिकल्पना पर शुरू इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से 600 गौवंश कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।