गौमूत्र-हिंदुत्व और राजनीति.., क्या कांग्रेस से हाथ मिलाकर पूरी तरह बदल गए उद्धव ठाकरे ?

गौमूत्र-हिंदुत्व और राजनीति.., क्या कांग्रेस से हाथ मिलाकर पूरी तरह बदल गए उद्धव ठाकरे ?
Share:

मुंबई:  दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के तेवर अब बदले-बदले से नज़र आ रहे हैं। हालाँकि, ये बदलाव उसी समय से शुरू हो गया था, जब उद्धव ने कांग्रेस-NCP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।  तभी से उद्धव ठाकरे भी कांग्रेस की भाषा अपनाते हुए हिन्दुओं को चिढ़ाने वाले बयान दे रहे हैं । अब उन्होंने हिंदुत्व और गौमूत्र को लेकर एक बयान दिया है। ठाकरे ने अपने हिंदुत्व की परिभाषा को भाजपा के हिंदुत्व की परिभाषा से अलग करार दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके हिंदुत्व का मतलब ‘राष्ट्रवाद’ से है जबकि भाजपा के हिंदुत्व का अर्थ ‘गौमूत्र’ से जुड़ा हुआ है। उद्धव ने यह बयान महा विकास अघाड़ी (MVA) द्वारा नागपुर में किए गए एकता और शक्ति प्रदर्शन के दौरान दिया।

उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन की बात पर सफाई देते हुए कहा कि, 'हर बार मुझपर इल्जाम लगाते हैं कि मैं कांग्रेस के साथ चला गया और हिंदुत्व को छोड़ दिया, क्या कांग्रेस में हिंदू नहीं हैं? उनका (RSS-भाजपा का) हिंदुत्व ‘गौमूत्रधारी हिंदुत्व’ है।' उद्धव ने कहा कि, भाजपा ने संभाजीनगर में उस स्थान पर गौमूत्र छिड़का, जहाँ हमने अपनी जनसभा की थी। उन लोगों को खुद भी थोड़ा गौमूत्र पी लेना चाहिए ताकि उन्हें थोड़ी अक्ल आए। हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद को लेकर हैं।'

उद्धव ने आगे कहा कि, 'एक तरफ भाजपा हनुमान चालीसा का पाठ करती है और दूसरी ओर मस्जिदों में जाकर कव्वाली सुनती हैं। क्या यह उनका हिंदुत्व है। वे उत्तर प्रदेश में जाकर हिंदुत्व की बात करते हैं? क्या ये उनका हिंदुत्व है? हमारा हिंदुत्व देश के लिए जीवन बलिदान और उनका हिंदुत्व सिर्फ दिखावा है।' 

बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है कि उद्धव ने आतंकियों जैसी भाषा बोलते हुए गौमूत्र का मजाक बनाया हो। 5 मार्च 2023 को दिए बयान में भी उद्धव ने कहा था कि गौमूत्र छिड़कने से देश को आजादी नहीं मिली। बता दें कि, आतंकी संगठन भी अक्सर भारत को धमकियां देते समय भारतवासियों को गौमूत्र पीने वाली कौम कहकर उसका मज़ाक बनाते हैं, अब उद्धव भी उसी प्रकार की भाषा बोल रहे हैं। हालाँकि, उद्धव को याद होना चाहिए कि, जब एकनाथ शिंदे गुट ने विचारधारा का हवाला देकर बगावत की थी और औरंगाबाद में रैली निकाली थी, तब उद्धव के ही समर्थकों ने उस पूरे रास्ते पर गौमूत्र छिड़का था और इसे शुद्धिकरण बताया था। 

शिक्षक भर्ती घोटाला: CBI को देखते ही तालाब में फेंक दिए मोबाइल, हिरासत में लिए गए TMC विधायक जीवन साहा

शराब घोटाले का मास्टरमाइंड कौन ? केजरीवाल पर भाजपा का सीधा प्रहार

कौन कहता है कि अपराधी का कोई धर्म नहीं होता ! ओवैसी को अतीक अहमद का मजहब अच्छे से दिखा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -