नई दिल्ली: देश में लोकतंत्र को लेकर पहले तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टिप्पणी की और अब उनके बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। बीते दिनों ही स्वीडन के एक संस्थान की लोकतंत्र संबंधी रिपोर्ट में भारत के दर्जे को कम करने की खबर आई थी। इन्ही खबरों पर सीताराम येचुरी ने कहा, 'भारत अब 'चुनावी तानाशाह' बना गया है।' हाल ही में सीताराम येचुरी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, 'भारत में मोदी नीत सरकार ने आलोचकों की आवाजों को खामोश करने के लिए राजद्रोह, मानहानि और आतंकवाद रोधी कानूनों का इस्तेमाल किया है। भारत के उदारवादी लोकतंत्र के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है।'
India is no longer a democratic country. pic.twitter.com/iEwmI4ZbRp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 11, 2021
वैसे आपको याद हो तो स्वीडन की रिपोर्ट से पहले अमेरिकी सरकार द्वारा वित्तपोषित एक एनजीओ 'फ्रीडम हाउस' ने भी भारत के दर्जे को कम करते हुए 'स्वतंत्र' से 'आंशिक स्वतंत्र' कर दिया था। उस दौरान भारत सरकार ने रिपोर्ट का खंडन किया है और इसे गुमराह करने वाला बताया है। वहीं सीताराम येचुरी से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमले किये हैं और अब भी उनके हमले जारी है। बीते दिनों ही कैग रिपोर्ट के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी शासन में लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक ट्वीट में साफ कहा था कि, 'अब भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा।'
India is now an “electoral autocracy”.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 11, 2021
“Modi-led government in India has used laws on sedition, defamation and counter terrorism to silence critics.”
“India’s level of liberal democracy registered a steep decline since its high in 2013.”
What a shame.https://t.co/6MZ2O5Mkrf pic.twitter.com/2XLrJSCbQf
इसी के साथ ही उन्होंने एक विदेशी संस्थान की रिपोर्ट का हवाला दिया था जिसके चलते सियासत तेज हो गई है। वैसे अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता ने एक फोटो भी शेयर किया था, जिसमें लिखा है 'पाकिस्तान के समान अब भारत भी ऑटोक्रेटिक हो गया है। भारत के हालात बांग्लादेश से भी खराब हैं।' उनकी फोटो के कंटेंट में स्वीडन के वी-डेम इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट का उल्लेख है।
किसानों ने 169 दिन बाद अमृतसर के पास रेल पटरियों पर दिया धरना
चीन की संसद ने तिब्बत क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने के लिए 5 साल की योजना का हुआ निर्माण
PM मोदी और JP नड्डा को दिग्विजय सिंह ने दी सलाह, कहा- 'फोन कर ममता का हाल जानिए'