आगरा : यूपी में हुए पहले चरण के विधान सभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. सभी अपने-अपने हिसाब से जीत-हार का अनुमान लगा रहे हैं. इन सबसे अलग एक पक्ष है जो चुनाव नतीजों को लेकर काफी उलझा हुआ है, वह हैं सट्टेबाज. फ़िलहाल सट्टेबाजों को समझ नहीं आ रहा है कि किसपर पैसा लगाएं और किसपर ना लगाएं.इसीलिए अभी तक बुकिंग शुरू नहीं हुई है.
पहले चरण के दौरान कई जिलों में रेकॉर्ड मतदान हुआ है. कई इलाकों में औसत से ज्यादा मतदान हुआ. सट्टा बाजार पर नजर बनाए रखने वाले अनुभवी सट्टेबाज भी फिलहाल उलझन में हैं. सट्टा लगाने से पहले सभी राजनैतिक रुझान को भांपने की कोशिशों में जुटे हैं. जो लोग पिछले कई चुनावों में जीत-हार का अनुमान लगाकर शर्त लगाया करते थे, वे भी अभी चुप हैं. सूत्रों के अनुसार सट्टेबाजों को लग रहा है कि कोई भी उम्मीदवार बड़े अंतर से नहीं जीतेगा. जीत-हार का फासला ज्यादा ना होने का अनुमान जताया जा रहा है.
सट्टा बाजार के सूत्र कह रहे हैं कि बुकीज ताजा रुझानों के लिए अपने खबरियों से संपर्क कर रहे हैं. राजनैतिक माहौल और प्रत्याशियों की किस्मत को लेकर बातचीत कर रहे हैं, ताकि अनुमान लगाने में मदद मिले. सच तो यह है कि किसी को भी नहीं पता कि क्या होने वाला है. सट्टा बाजार के माहौल में बहुत अनिश्चितता है. बता दें कि सट्टा बाजार में जिन प्रत्याशियों के जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है, उनकी कीमत सबसे कम लगती है.
ये भी पढ़े -
कांग्रेस के वेस्ट को बीजेपी ने समझा बेस्ट
अमर सिंह ने की मोदी की सराहना, ज्वाइन कर सकते BJP