ग्वालियर/ब्यूरो । मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में पटाखा हादसे में चार लोगों की मौत के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन ने अवैध पटाखा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध पटाखा पकड़ने के लिए ग्वालियर पुलिस आधीरात में ग्राहक बनकर पहुंची।
इंदरगंज टीआई अनिल भदौरिया ग्राहक बनकर खल्लासीपुरा के एक पटाखा गोदाम पर पहुंचे। पहले पटाखा खरीदने का सौदा किया। जब मकान के अंदर भारी मात्रा में पटाखा होने की तस्दीक कर ली तो फिर टीआई का इशारा मिलते ही भारी पुलिस फोर्स ने छापा मारा कार्रवाई की। गोदाम में छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस को यहां से आधा बोरा बारूद और भारी मात्रा में अवैध देशी पटाखे मिले। पुलिस ने यहां मौजूद एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उधर पुलिस प्रशासन ने लोहिया बाजार में भी आधीरात में छापा मार कार्रवाई की। लोहिया बाज़ार में अशोक राठौर के घर पुलिस ने छापा मारा तो यहां भी लाखों रुपए कीमत का पटाखों का अवैध भंडारण मिला। रिहाइशी इलाके में बिना परमिशन पटाखा रखने पर पुलिस ने अशोक राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
देश के इन 10 मंदिरों में जमकर बरसता है धन