नई दिल्ली : राजधानी में कंझावला के रसूलपुर गांव में रविवार रात घुड़चढ़ी के दौरान अचानक जोरदार धमाका होने से अफरातफरी मच गई। धमाका पटाखे से भरे एक थैले में हुआ। हादसे में एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए और आस पास के इलाके में मकानों में लगे शीशे चकनाचुर हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई।
गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसे में चार की मौत कई घायल
ऐसे हुआ पूरा हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार राजेंद्र सपरिवार रसूलपुर गांव में रहता है। वह दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। रविवार को उसके बेटे की शादी थी। घुड़चढ़ी के दौरान बारात में मौजूद लोग बैंड पर डांस करने लगे और एक शख्स पाइप से पटाखे चला रहा था। अचानक एक चिंगारी पटाखे के थैले मेें गिरी और जोरदार धमाका हो गया।
आज कई संस्थानों को गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
कपड़ों में लग गई भीषण आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान बम फोडने वाला शख्स लोहे की पाईप में बारूद डालकर हवा में फोड़ रहा था। जिससे काफी तेज आवाज के साथ ही आग की लपटें निकल रही थी। इसी दौरान चिंगारी थैले में जा गिरी और जोरदार धमाका हो गया। घटना के समय कुछ महिलाएं भी मौजूद थी जिसके कपड़े में आग लग गई। जिसे फौरन ही बुझा दिया गया। फिलहाल पुलिस एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कई दिनों तक सुलगने के बाद अब अरुणाचल में सामान्य हो रहे हालात
अब से कुछ देर बाद दिल्ली का बजट पेश करेगी आप सरकार
जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में से दो पाकिस्तानी नागरिक