दूध हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.पर क्या आप जानते है की दूध से निकलने वाली मलाई हमारी ब्यूटी के लिए कितनी लाभकारी होती है. अगर नहीं जानते तो आइये हम आपको बताते है. दूध की मलाई प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होती है.ये फैट रहित होने के साथ प्रोटीन से भरपूर होती है.
1-रोज स्किन पर मलाई के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होती है और विटामिन्स से भरपूर होने के कारन स्किन चमकदार हो जाती है.
2-ड्राई स्किन पर मलाई का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.ये आपके चेहरे की नमी को लौटाने का काम करती है साथ ही चेहरे निखार भी लाती है.
3-आप क्लिंसर के रूप में भी मलाई का इस्तेमाल कर सकती है. इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दे .फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें.
4-मलाई आपके चेहरे के खुले रोमछिद्रों को बन्द करने का काम करती है.
5-अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों से परेशान है तो रोज़ अपने चेहरे पर मलाई लगाएं. इसमें विटामिन्स और प्रोटीन की भरी मात्रा होने के कारन ये स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
इन तरीको से बनाये अपने अपने चेहरे को स्वस्थ और खिला खिला