दिग्गज स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पेपर से एक प्रतिमा बनाई गई. इटली के वियारिजियो में कॉर्निवल के दौरान इसकी परेड निकाली गई. इस प्रतिमा की ऊंचाई चार मंजिल इमारत के बराबर है. वियारिजियो का कॉर्निवल विश्वभर में लोकप्रिय आइडल को दर्शाने के लिए प्रसिद्ध है.
रिपोर्टस के अनुसार रोनाल्डो के स्टैच्यू को सिल्वर रंग में रोबोट जैसा लुक दिया गया है. इससे पहले जनवरी में पुर्तगाल के चॉकलेट निर्माता जॉर्ज कारडोसो ने चॉकलेट से रोनाल्डो का एक स्टेच्यू बनाया था. चॉकलेट से बना रोनाल्डो का स्टैच्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
Maestoso @Cristiano #carnevalediviareggio pic.twitter.com/I4SId0KRda
Deborah February 9, 2020
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड के गिविसेज में एक चॉकलेट फैक्ट्री में बने 1.87 मीटर लंबे इस स्टेच्यू को बनाने में 120 किलो चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया था.
Ind Vs Nz: न्यूज़ीलैंड ने लिया टी 20 का बदला, टीम इंडिया को ODI में 3-0 से रौंदा
नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब आदित्य मेहता ने किया अपने नाम, पंकज आडवाणी को 6-2 से दी मात