नई दिल्ली- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपने पिता को याद करते हुए कहा की पिता होते तो बहुत खुश होते. आपको बता दे कि विश्वकप सीरीज से हार का सामना कर राजेश्वरी ने देश से आलोचना की उम्मीद की थी. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए देश का सम्मान और सहयोग देख कर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई. जिसके बाद उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि आज उनके पिता होते तो बेटी का सम्मान देख कर बहुत खुश होते. और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व महसूस होता.
गौरतलब है कि 2014 में उन्होंने अपने पिता शिवानंद को खो दिया था. वह अपने पिता को अपनी प्रेरणा मानती है. क्रिकेटर राजेश्वरी ने बताया कि मैं 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलने के बाद लौटी थी. उसी दौरान मेरे पिता का निधन हो गया था.
साथ ही राजेश्वरी ने पिता के लिए कहा कि जब मैं मैदान पर कदम रखती हूं तो मुझे लगता है कि वह कहीं से मुझे देख रहे हैं.
भारतीय महिला ने ब्रिटेन में दुनिया के पहले डिजिटली मॉनीटर्ड जुड़वां बच्चो को जन्म दिया
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार ने दिया 1 करोड़ का पुरस्कार