नई दिल्ली : बीसीसीआई के नये प्रशासकों के नामों का ऐलान 24 जनवरी को किया जायेगा। नामों की घोषणा सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जायेगी। इधर बीसीसीआई ने अपने एक पुराने आदेश में भी सुधार कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने ने फिलहाल उन नये नामों को गोपनीय रखने के आदेश दिये है, जिन पर स्वीकृति दी जा चुकी है। बताया गया है कि न्यायाधीश दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने एमिकस क्यूरी से यह कहा है कि वे अभी सौंपे गये नामों को गुप्त रखे। जानकारी के अनुसार क्यूरी से यह कहा गया था कि वह लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करंे और फिर बोर्ड की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिये प्रशासकों के नाम सुझाये।
इधर बोर्ड ने अपने पहले आदेश में यह सुधार किया है। बताया गया है कि इस आदेश में राज्य एसोसिएशन और बीसीसीआई मंें 9 वर्ष तक पद पर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को बोर्ड में पद संभालने के लिये अयोग्य करार दिया था।