बुधवार देर रात को टीम इंडिया के खिलाड़ी कर्ण शर्मा के घर तोड़फोफ और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. कर्ण मूलरूप से मेरठ के रहने वाले है और बुधवार रात उनके घर के सभी गमले और बाहर रखा सामान तोड़ दिया गया है. साथ ही वहां दहशत फ़ैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी.
सुनने में आया है कि कर्ण के घर के पड़ोस में रहने वाले ठेकेदार राहुल गुप्ता और उनके कुछ साथियो ने मिलकर ये हमला कराया है. कर्ण के पिता ने कंकरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी ठेकदार को हिरासत में भी ले लिया है और अब दोनों ही पक्षों की ओर से समझौते की बात चल रही है.
बता दे भारतीय क्रिकेटर कर्ण शर्मा कंकरखेड़ा थाना इलाके के यूरोपियन स्टेट कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते है. कर्ण के पडोसी घर में ही राहुल गुप्ता नाम का व्यक्ति रहता है जो पेशे से ठेकेदार है. दोनों के घर की एक ही दिवार है. और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कर्ण के घरवालों ने उस दिवार पर गमले रखे थे जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया था. घटना के वक़्त कर्ण घर पर नहीं थे. कर्ण के पिता ने बताया कि, 'फ़िलहाल कर्ण विशाखापत्तनम में है और अपने मैच खेलने में व्यस्त है.' साथ ही कर्ण के पिता ने ये भी बताया कि, 'राहुल बुधवार देर रात अपने साथियों के साथ घर में घुसा और सारे गमले तोड़ डाले और फायरिंग भी की.'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
Pro Kabaddi 2017: रिशांक देवाडिगा का अपनी टीम को बड़ा योगदान, जीता यूपी योद्धा
क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटी, 15 अक्टूबर को होंगे आमने-सामने
विराट कोहली और आशीष नेहरा से जुड़ा ये संयोग आप बिलकुल नहीं जानते होंगे...