राजस्थान: यहाँ की पुलिस ने जयपुर में एक सूटकेस में टुकड़ों में मिली लाश की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मृतक की पहचान दुष्यंत शर्मा के रूप में की और उसकी हत्या के आरोप में शातिर अपराधी प्रिया सेठ को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड के पीछे मशहूर क्राइम गर्ल प्रिया सेठ ही निकली. पुलिस ने कहा कि प्रिया सेठ ऑनलाइन चैटिंग के जरिए लोगों को फंसाती है. एस्कॉर्ट सर्विस के जरिए सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुकी है. प्रिया के पिता सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर है. प्रिया के पिता का कहना है कि जब से उसने गलत लोगों की दुनिया चुनी है, वह मेरे लिए मर चुकी है. अब में उसे नहीं जानता.
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रिया कई मामलों में अरेस्ट हो चुकी है. वैशाली नगर थाना पुलिस ने कुछ माह पहले एक युवक से रकम वसूली के मामले में प्रिया सेठ को अरेस्ट किया था. प्रिया पर आरोप लगे है कि वह एस्कोर्ट सर्विस के जरिए अपना धंधा चलाती है. प्रिया सेठ सबसे पहले उस समय चर्चा में आई थी, जब उसने अपने दो दोस्तों के साथ लूट के इरादे से एटीएम मशीन तोड़ दी थी.
पीएमटी-2013 मामले में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी गई
आरा मर्डर : हत्यारों तक नहीं पहुँच पाई है पुलिस अभी
दिल्ली में अज्ञात लड़की को तीन टुकड़ों में काट कर फेका