कश्मीर में नाकेबंदी से जम्मू में एक्टिव हुए पंजाब के ड्रग्स तस्कर

कश्मीर में नाकेबंदी से जम्मू में एक्टिव हुए पंजाब के ड्रग्स तस्कर
Share:

जम्मूः केंद्र द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद सरकार ने वहां कड़ी नाकेबंदी लगा दी है। इससे पंजाब के ड्रग्स तस्कर वहां काम नहीं कर पा रहे है। ह तस्कर कश्मीर के बड़े तस्करों से संपर्क न होने पर जम्मू में खेप पहुंचाने में लगे हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर दर्जन भर ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी की है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस की छापामारी में आठ से दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, बठिंडी और नगरोटा पुलिस ने नशीले कैप्सूल और हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है।

खबर के मुताबिक पंजाब और जम्मू के तीन दर्जन से अधिक तस्कर ऐसे हैं, जो इस समय शहर में नशे की तस्करी कर रहे हैं। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन्हीं में से कुछ तस्करों को काबू कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कश्मीर में पाबंदियां लगाई गई हैं। ऐसे में बड़े तस्करों का जम्मू और पंजाब में सक्रिय तस्करों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पूर्व में कश्मीर से ही बड़ी सप्लाई की जा रही थी। लेकिन कश्मीर बंद होने से पंजाब के तस्कर सप्लाई देने लगे हैं। इसी की सूचना मिलने पर पुलिस ने विशेष अभियान छेड़कर कुछ तस्करों को दबोचा है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इनके नाम सार्वजनिक किए जा सकते हैं। बता दें कि पंजाब ड्रग्स के लिए कुख्यात है।

पेटीकोट में मिली महिला की लाश, ईंट से कुचला था चेहरा

माँ ने काट दी छह वर्षीय बेटी की कलाई, हुई गिरफ्तार

ट्रैफिक पुलिस ने कार पर डंडा मारकर युवक को रोका तो आ गया हार्ट अटैक और...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -