पटना : शहर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पटना सिटी व्यवहार न्यायालय को पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जमीन विवाद के चलते ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक पुरानी-गाड़ियों की खरीद-बिक्री करता था। गाड़ियों की खरीद-बिक्री को लेकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान दानापुर निवासी मोहम्मद सौकत राजा के बेटे मो. आफताब राजा के रूप में हुई है। एएसपी बलिराम चौधरी का कहना है कि आपसी विवाद के एंगल से पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सनकी युवक लगातार करता रहा कुल्हाड़ी से प्रहार, और फिर.....
इसी के साथ एटा में जमीन विवाद के चलते एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह का घटनाक्रम हो चुका है. वही इस घटना के बाद शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
फेसबुक पर छोटी बच्चियों से दोस्ती कर उनका यौन शोषण करता था दुजुर्ग, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
6 सालों से अपनी ही सगी बेटी की अस्मत लूट रहा था कलयुगी बाप, ऐसे सामने आया पाप
इंदौर पुलिस की बड़ी सफलता, 73 लाख मूल्य के बंद नोट के साथ दो गिरफ्तार