शिमला : शहर के एक नामी होटलियर से लाखों की ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हैकर ने होटल मालिक और उनके बेटे के नाम से डुप्लीकेट मोबाइल नंबर जारी करने के बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस ऑनलाइन ठगी में शातिरों ने होटलियर के खाते से 33 लाख रुपये उड़ा लिए थे। हैकर ने यह दोनों नंबर सोलन के बद्दी से हासिल किए हैं।
कैब ड्राइवर ने महिला से की बदतमीजी, कहा- 'गर्मी लग रही है तो मेरी गोद में आकर बैठ जाओ...'
ऐसे होती थी ठगी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल मालिक के नाम तीन खाते हैं जबकि एक खाता उनके बेटे के नाम से है। हैकर ने इसके लिए होटल मालिक और उनके बेटे के नाम से दो फर्जी आधार कार्ड बनाए। इसके बाद हैकर ने होटल मालिक का डुप्लीकेट मोबाइल नंबर हासिल कर नेट बेकिंग के माध्यम से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। शहर में ऑनलाइन ठगी का यह अब तक का पहला सबसे बड़ा मामला है।
चोरी के इरादे से घर में घुसे तीन युवक, नहीं मिला कुछ तो मंदबुद्धि लड़की संग...
ऑनलाइन करते थे ठगी
जानकारी के मुताबिक हैकर ने बड़ी चालाकी से इस ठगी को अंजाम दिया है। इसलिए पुलिस इसमें टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद ले रही है। हैकर ने 12 मार्च को बद्दी स्थित सर्विस सेंटर से होटल मालिक और उनके बेटे के डुप्लीकेट नंबर जारी करवाकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जांच में पता चला है कि डुप्लीकेट नंबर को हासिल करने के लिए हैकर ने पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाए। इन दोनों आधार कार्ड के जहां नंबर गलत हैं वहीं इन पर जो फोटो लगी है वह भी होटल मालिक और उनके बेटे की नहीं हैं।
लड़की को अगवा कर ले गया युवक और मिटा ली हवस की प्यास
पत्नी ने शैंपू के लिए मांगे पैसे तो पति ने कर दिया यह घिनौना काम
महिला को नहाते देख 17 साल के लड़के ने शुरू किया वीडियो बनाना और फिर...