खरगोन। आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा जिले में पिछले 18 वर्षों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त मदिरा का शनिवार को विधिवत नष्ठ कर दिया है।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यवाही में 18 वर्ष पुराने प्रकरणों मव न्यायालय द्वारा निराकरण होने के बाद वर्ष 2015 तक के पुराने प्रकरणों में जब्त देशी विदेशी, हाथ भट्टी मदिरा और बीयर को नष्ठ किया गया है।
कुल 33900 लीटर मदिरा नष्ठ किया गया जिसका बाजार मूल्य 90 लाख रुपये है। शनिवार को यह कार्यवाही शहर के ट्रेन्चिंग ग्राउंड डाबरिया में पूरी की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल सहित विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
अपनी ही भाभी के साथ शख्स ने बनाए शारीरिक संबंध, घर लौटा भाई तो...
दुल्हन के जोड़े से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक हर कपड़े में ग्लैमरस लगती है ज़रीन खान