इंदौर/ब्यूरो। रविवार देर रात परदेशीपुरा पुलिस के साथ मारपीट हो गई। पुलिस को झगडा सुलझाने के बहाने बुलाया और पीट दिया। बदमाशों ने पुलिस का मोबाइल और वायरलैस सेट भी छिन लिया। पुलिस के मुताबिक थाने के जवान जयप्रकाश शुक्ला, यश शर्मा को पुलिस कन्ट्रोल रुम से सूचना मिली कि नंदानगर में झगड़ा हो रहा है।
जैसे ही वहां पहुंचे तो वहां सतीश चौरसिया, गौरव जरिया को समझाने लगे। तब यश शर्मा निवासी नंदानगर ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। तब मुझसे मेरा मोबाइल छीन लिया। वह वायरलैस सेट लेकर भागने की कोशिश करने लगा।
वही एक और इंदौर के एक कारोबारी के यहां कार साफ करने के बहाने एक बदमाश कार और घर में रखे रुपए लेकर भाग गया। कारोबारी समीर वर्मा निवासी संपत एवेन्यू, बिचौली मर्दाना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वर्मा ने बताया कि उनके यहां रीवा के मऊगंज निवासी प्रेमलाल कार की सफाई करने आता था। रविवार सुबह करीब 8.30 बजे वह कार की सफाई करने घर पहुंचा। इसके बाद वह उनकी कार की सफाई के लिए कार की चाबी ले गया और वापस नहीं लौटा। मैंने घर की छानबीन की तो वहां रखे रुपए भी नहीं मिले।
भारत आते ही बदला प्रियंका का स्टाइल, फैंस भी हुए हैरान
'ये गुजरात मैंने बनाया है..', पीएम मोदी ने दिया नया नारा, किया रिकॉर्ड जीत का दावा
निश्ना महिला एमेच्योर एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में हासिल किया ये स्थान