वाशिंगटन. अमेरिका में कुछ दिनों पहले ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत कई बड़ी हस्तियों के घर पैकेट में बम भेजे जाने का मामला सामने आया था जिसने पुरे अमेरिका को चौका दिया था. अब इस मामले में इस बम को भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अमेरिकी पूर्व कमांडर की चेतावनी- अमेरिका और चीन के बीच हो सकता है युद्ध
इस मामले की जाँच में जुटे अमेरिकी पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारीयों ने इस संदिग्ध व्यक्ति को फ्लोरिडा से गिरफ्तार किया है. अमेरिका की एक प्रतिष्ठित मीडिया एजेंसी के मुताबिक इस व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय व्यक्ति सेसर सायोक के रूप में की गई है. यह व्यक्ति फ्लोरिडा का ही रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति का पहले से भी आपराधिक रिकार्ड है और वो कई बार जेल भी जा चुका है.
खुफियां एजेंसी का खुलासा, ट्रम्प की फ़ोन कॉल को टेप कर रहे है रूस और चीन
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार ही अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और CNN के ऑफिस समेत कई जगहों पर पार्सल के अंदर बम रख कर भेजे गए थे. हालाँकि अमेरिका की खुफ़िआ एजेंसियों ने समय पर सतर्कता बरतते हुए इन पैकेटों को पहले ही जब्त कर लिया था. इस मामले में कुछ लोगों के इस घटना के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को भी जिम्मेदार ठहराया था लेकिन ट्रम्प ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह झूट बताया था.
ख़बरें और भी
गूगल और फेसबुक के बाद अब ट्विटर पर भड़के ट्रंप, लगाया फॉलोअर कम करने का आरोप
18 ज्वालामुखी बने अमेरिका के लिए खतरे की घंटी, भूवैज्ञानिकों ने जारी की रिपोर्ट
सूर्य के करीब पहुंचा नासा का पार्कर सौर यान
ट्रम्प की चेतावनी- अमेरिका में एक भी इंसान को गैरकानूनी रूप से घुसने नहीं देंगे