टैक्स बचाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। हर कोई अपनी जुगत लगा कर टैक्स बचाना चाहता है. सालाना 32 मिलियन यूरो कमाने वाले दुनिया के आला दर्जे के फुटबॉल खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर भी कर चोरी का इल्जाम लगा है. रोनाल्डो ने ब्रिटिश वर्जन आईलैंड में एक कंपनी का इस्तेमाल विज्ञापन से मिली अपनी 7.5 करोड़ यूरो को छुपाने के लिए किया।
उन पर कर भुगतान से बचने के लिए कैरिबियाई क्षेत्र में एक कंपनी में पैसे जमा कराने का आरोप है और इस वजह से रोनाल्डो कानूनी पचड़ो में फस सकते हैं। यह खुलासा जर्मनी की एक न्यूज़ वेबसाइट ने किया है और कहा है कि इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेसुट ओजिल और रियल के पूर्व कोच जोस मोरिन्हो को फंसाया जा सकता है।
टैक्स चोरी का मास्टर माइंड रोनाल्डो के एजेंट जॉर्ज मेंडेस को बताया जा रहा है. इस कर चोरी का आधार हाल ही में लीक हुए 1.9 करोड़ दस्तावेजों को बनाया गया है। फिलहाल रोनाल्डो फुटबॉल लीग खेलने में व्यस्त है और उनकी तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. आशा है जल्द ही सबके सामने सच्चाई आ ही जायेगी।