दिल्ली: फुटबॉल वर्ल्डकप जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में क्रोएशिया के कोच ज्लाटको डेलिच ने आज 24 सदस्यीय फुटबाल विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है जिसमें लुका मोड्रिक, इवान रेकिटिक और मारियो मांदचुकिच जैसे खिलाडिय़ों को जगह दी गई है. आपको बता दें कि विश्व कप से पहले इस टीम को 23 सदस्यीय किया जाएगा.
गौरतलब है कि टूर्नामेंट से पहले मैत्री मैच में तीन जून को क्रोएशिया का सामना ब्राजील से होगा जबकि इसके पांच दिन बाद टीम सेनेगल से भिड़ेगी. टीम इसके बाद रूस रवाना हो जायेगी गौरतलब है कि फुटबॉल विश्वकप अगले महीने 15 जून से रूस में शुरू हो रहा है. जहां क्रोएशिया कि टीम कि अगुवाई लुका मोड्रिक करेंगे.
कोच द्वारा क्रोएशिया की घोषित कि गई टीम इस प्रकार है.
गोलकीपर-तीन: दानीजेला सुबासिक , लोव्रे कालिनिक , डोमीनिक लिवाकोविच
डिफेंडर-नौ: वेद्रान कार्लूका , डोमागोज विदा , इवान स्टिनिक , डेजान लोरेन , शिम वर्सलजको , जोसिप पिवारिक , टिन जेडवाज , मातेज मिट्रोविक , दुजे सालेटा जार
मिडफील्डर-छह: लुका मोड्रिक , इवान रेकिटिकख् मातेओ कोवासिक , मिलान बडेलज मार्सेलो ब्रोजोविच , फिलिप ब्रोदारिच
फारवर्ड-छह: मारियो मांदचुकिच , इवान पेरिसिक , निकोला कालीनिक , आंद्रेज क्रैमरिक , मार्को पजाका , एंटे रेबिक.
फ्रेंच ओपन में सेरेना विलियम्स को वरीयता नहीं
खेलमंत्री ने कोहली-ऋतिक को दिया पुश अप्स करने का चैलेन्ज
बत्रा और चानू ने किया आईओएस से अनुबंध