नई दिल्ली: 2000 में हुए विश्व क्रिकेट को सबसे बुरा मैच माना जाता है, इसी दिन क्रिकेट में फिक्सिंग का सबसे बड़ा खुलासा हुआ था. वही इस फिक्सिंग के सबसे पहला नाम हैंसी क्रोनिए का उजागर हुआ था.
आज से ठीक 17 साल पहले 11 अप्रैल को क्रोनिए ने कबूल किया था कि फिक्सिंग में उनका बहुत बड़ा हाथ था. शुरुआत में तो क्रोनिए ने फिक्सिंग के आरोपों को गलत बताया था, बताते चले क्रोनिए का क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम था, किसी ने सोचा न होगा वाकई यह अफ्रीकी धुरंधर ऐसा भी कर सकता है.
बता दे साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के एमडी अली बेचर को क्रोनिए की ईमानदारी पर पूरा विश्वास था. वही आरोप के चार दिन ही बाद क्रोनिए ने सुबह तीन बजे बेचर को फोन कर कबूल किया था, 'मैं पूरी तरह ईमानदार नहीं.
एक बार फिर हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर उड़ाया धोनी का मज़ाक
राम मंदिर पर कल्बे सादिक का बड़ा बयान, मुसलमान मस्जिद नहीं देश बनाऐं