कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा फसल संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा फसल संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Share:

इंदौर/ब्यूरो। ग्राम शाहपुरा में कृषक भारती कापरेटिव लिमिटेड इन्दौर द्वारा फसल संगोष्ठी एवं खेत दिवस का आयोजन किया गया संगोष्ठी में धार, देवास, बदनावर ,बड़नगर,हातोद, सांवेर, एवं इंदौर ब्लॉक के किसानों ने भाग लिया कृभंको द्वारा जिले के उन्नत कृषक लाखनसिंह सीताराम जी गेहलोत के खेत पर कंपोस्ट खाद का एवं दवाइयों का प्रदर्शन प्लांट किया गया था। 

जिसे देखने के लिए जगह-जगह से किसान एकत्रित हुए संगोष्ठी मैं किसानों को सोयाबीन अनुसंधान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ बुन्देला ने सोयाबीन की खेती पर विस्तृत जानकारी दी एवं किसानों के सवालों के जवाब दिये कृभंको से श्री आर एस राठौर द्वारा किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही  कृषक जगत के संपादक श्री सचिन बोंदरीया ने भी किसानों को संबोधित किया इन्दौर एग्रीकल्चर से एस डी औ शोभाराम एस के एवं,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र चारेल ,ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी,के वी के, से आये वैज्ञानिक डॉ शुक्ला, एवं डॉ पचलानीया ने भी किसानों को आगामी फसल की विस्तृत जानकारी दी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, राजेंद्र चौधरी, सुखदेव पाटीदार ने भी किसानों को संबोधित किया।  

हॉर्टिकल्चर के वरिष्ठ अधिकारी अलावा जी एवं मंडलोई जी ने भी किसानों को उधनिकी फसलों की जानकारी दी एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया ,प्रदेश के उन्नत कृषक धार जिले के श्री बनेसिंह जी ने भी किसानों को मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम के अंत में किसानों , कृभको एवं वैज्ञानिक और अधिकारियों द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पंडित श्री दिनेश तिवारी का सेवा निवृत्त होने के सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ क्षैत्रिय प्रतिनिधि कृभको श्री कुन्दन गुजर्र ने किया आभार प्रदर्शन हंसराज नागर राजेंद्र सिंह दरबार ने किया। 

चलती-फिरती हॉटनेस की दूकान है ये सिंगर

सम्राट अशोक के शिलालेख पर लोगों ने बना डाली मजार

2 रुपए में मिल रही 300KG प्याज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -