उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 से अधिक कर्मचारियो के भविष्य निधि खातों (PF Account) से लगभग 12 करोड़ रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. आर्थिक गड़बड़ी का यह खेल बीते लगभग ढाई साल से जारी था. इस मामले का भंडाफोड़ उस समय हुआ, जब मुख्य प्रहरी एसके चतुवेर्दी और महिला प्रहरी उषा कौशल के खातों से 22 लाख रुपये निकाले जाने की बात सामने आई और इस मामले में जेल के लेखा विभाग के कर्मचारी पर भैरवगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जेल डीजी और भोपाल की कमिश्नरी ट्रेजरी को पूरे मामले की छानबीन के लिए पत्र लिखा है.
थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि एसके चतुवेर्दी और उषा कौशल ने भविष्य निधि खाते से रुपये निकालने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था. इसके बाद भी चतुवेर्दी के अकाउंट से 12 लाख रुपये और उषा के खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए गए. राशि दोनों के बैंक खातों में जमा होने की जगह अन्य बैंक खातों में जमा होने पर जिला कोषालय ने घोटाला पकड़ा. इसके बाद जांच की गई, तो पता चला कि जेल के लेखा विभाग के कर्मचारी रिपुदमन सिंह द्वारा अपने स्वयं तथा दो अन्य बैंक खातों मे रुपये डिपाजिट करवाए गए और निकाल भी लिए गए.
जिला कोषालय के अधिकारी सुरेश भावर ने आरोपित रिपुदमन के खिलाफ भैरवगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपित रिपुदमन फरार बताया जा रहा है. भैरवगढ़ TI प्रवीण पाठक के अनुसार, आरोपित ने 100 कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी की है. घोटाले की रकम 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ कर्मचारियों का वेतन और कुछ कर्मचारियों के PF अकाउंट में जमा रुपये निकाले गए हैं.
जेल अधीक्षक उषा राज ने जानकारी दी है कि प्रहरी रिपुदमन सिंह कई वर्षों से अकांउट विभाग में काम कर रहा है. उसके पास जेल अधीक्षक की ID और पासवर्ड है. उषा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में किसी कर्मचारी ने अपना भविष्य निधि का पैसा निकालने के लिए अप्लाई नहीं किया है.
अखिलेश यादव को मिली बड़ी राहत, इस मामले को सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार
यात्री की मौत के चलते कराची में भारतीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, Indigo ने जताया दुःख
बिहार: तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत, 4 की हालत नाजुक