नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में आखिरकार एनडीए के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू 516 मतों के साथ निर्वाचित हुए। इस चुनाव परिणाम से भाजपा के खेमे में उल्लास छाया हुआ था। उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी एम वेंकैया नायडू के पक्ष में बड़े पैमाने पर मतदान हुआ। जहाॅं नायडू को 68 प्रतिशत मत मिले तो दूसरी ओर गोपालकृष्ण गांधी को 32 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान इस बात का अनुभव किया गया कि यूपीए के प्रत्याशी गोपालकृष्ण गांधी को लेकर किया गया कम मतदान क्राॅस वोटिंग के चलते हुआ। गोपाल कृष्ण गांधी को 244 मत प्राप्त हुए। हालांकि उन्हें जो मत मिले हैं वह यूपीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मीरा कुमार से 19 मत अधिक हैं लेकिन वे यूपीए को इस निर्वाचन में हार से बचा नहीं पाए।
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि 11 वोटों को अमान्य करार दिया गया जबकि कुल 14 सदस्यों ने अलग अलग कारणों से मतदान में हिस्सा नहीं लियाए जिनमें से तृणमूल कांग्रेस के चार, भाजपा,कांग्रेस एवं आईयूएमएल के दो तथा राकांपा एवं पीएमके एक.एक सदस्य शामिल हैं।
11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने पर उनके गांव नेल्लोर सहित देश में जश्न का माहौल