महाकुंभ के 16वे दिन बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, इलाके में हाई अलर्ट बुलाई गई आपातकालीन बैठक

महाकुंभ के 16वे दिन बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, इलाके में हाई अलर्ट बुलाई गई आपातकालीन बैठक
Share:

प्रयागराज: महाकुंभ को आज 16 दिन पूरे हो चुके है। दोपहर 2 बजे तक 2.39 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान को किया। 13 जनवरी 2025 से अब तक तकरीबन 17.15 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है। इतना ही नहीं मौनी अमावस्या से 1 दिन पूर्व ही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रातभर सभी विभागों के अधिकारियों ने कई राउंड को लेकर कई बातें की। भीड़ को वह किस तरह संभाल सकते है। सुरक्षा में क्या चुनौती आने वाली है, उसका समाधान किस तरह से होने वाला है। इन्हीं मुद्दों पर मंथन भी किया जाने वाला है।

इतना ही नहीं आज सुबह फिर ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने सभी विभागों के अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग का आयोजन किया गया था। DM, CRPF, ITBP, पुलिस, रेलवे आदि विभागों के अधिकारी भी यहाँ थे। हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। इतना ही आज स्थिति ऐसी है कि सड़कें-गलियां सब कुछ भरा हुआ है। श्रद्धालुओं का इस बारें में कहना है कि पार्किंग या स्टेशन से संगम पैदल आना पड़ रहा है। हर स्थान पर बैरिकेडिंग कर पुलिस रोक रही है। इतना ही यहाँ-वहां 20 किमी पैदल चलकर जाना पड़ रहा है। कई स्थानों पर भीड़ ने बैरिकेडिंग तक का पालन नहीं किया और उसे बूटी तरह से तोड़ दिया है। संगम से 15 किमी तक का एरिया बुरी तरह से जाम हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि मेला इलाके में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) कैमरों से कड़ी निगरानी रखने का काम भी किया जा रहा है। इतना ही नहीं DM ने प्रयागराज के लोगों से मांग भी कर रहे है कि मेला इलाके में आप लोग कार से भूलकर भी यहां आने के बारें में न सोचें नहीं तो आपको भी बड़ी परेशानी और जाम का सामना करना पड़ सकता है, यदि आप यहां आने का मन बना रहे है तो बाइक से ही आए, खबरें आई है कि महाकुम्भ में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को जाम से नहीं जूझना पड़ सकता है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -