रायपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को पुरानी इंसास रायफल से मुक्ति मिल जाएगी और इसकी जगह उनके हाथों में अब जल्द ही एके-47 और एके-56 जैसे आधुनिक हथियार नजर आएँगे. कहा जा रहा है कि इंसास राइफल के रख रखाव और निशाने को लेकर आई तकनीकी खामियों के कारण इसे जल्द ही सीआरपीएफ से विदाई दे दी जाएगी.
बता दें कि दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय के निर्देश पर इंसास राइफलों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में इंसास रायफलें इस्तेमाल की गई थी.लेकिन इसके परिणाम संतोषजनक नहीं मिले.
उल्लेखनीय है की माओवादी मोर्चे पर इंसास रायफल की असफलता के बाद इसे सीआरपीएफ से हटाकर इनकी जगह स्वचालित एके-47 और एके-56 राइफल उपलब्ध कराए जाने का फैसला लिया गया है. इस आधुनिक राइफल की पहली खेप नक्सल हिंसा प्रभावित दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ जवानों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद शेष इलाकों में सीआरपीएफ को दी जाएगी.
जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें