रामगढ़। झारखंड में एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर खुद को ही देवी मंदिर में बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दरअसल उक्त युवक का लेकर यह बात सामने आई है कि यह व्यक्ति यहां के रजरप्पा क्षेत्र में मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर में पहुंचा और इसने लगभग ऐसी ही कटार हाथ में ली हुई थी जो माता की मूर्ती पर लगी है। इस मंदिर में पहुंचने के बाद युवक ने अपना ही गला रेत लिया।
इस युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान संजय के तौर पर हुई वह सीआरपीएफ का जवान बताया जा रहा है। उक्त जवान की पोस्टिंग उड़ीसी में हुई थी। युवक को लेकर लोगों ने कहा कि यह युवक मंदिर पहुंचने से पहले भैरवी नदी में गया था।
यहां उसने स्नान किया और पूजन आदि किया। इसके बाद मंदिर में परिक्रमा लगाने के बाद वह मंदिर के द्वार पहुंचआ और कटार मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। गौरतलब है कि यह मंदिर दूसरा सबसे बड़ा श्क्तिपीठ माना जाता है। मंदिर को लेकर श्रद्धालु तरह तरह की मान्यता लिए रहते हैं।
चॉकलेट में गांजा भरकर बेचता था डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार