CSIR की लैब टेक्नीशियन वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ोसी की कार में मिली लाश

CSIR की लैब टेक्नीशियन वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ोसी की कार में मिली लाश
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR-CDRI) में लैब टेक्नीशियन वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद कोहराम मचा हुआ है. लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन की मौत के बाद पुलिस  CSIR-CDRI सेंटर पहुंची और मामले की तहकीकात में लग गई है. 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ) प्राची सिंह ने बताया कि CSIR ऑफिस में एक लाश मिली है. बता दें कि  CSIR-CDRI कैंपस में ही वर्षा सिंह अपने पति संग रहती थीं. उन्होंने कहा कि, 'शव की शिनाख्त वर्षा सिंह के रूप में हुई है, जो CSIR में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी.' प्राची सिंह ने बताया कि लाश पड़ोसी की कार के पीछे वाली सीट पर मिली है. अधिकारी के अनुसार, मृतक महिला के पति का नाम विश्वेश्वर सिंह है और वो LIC एजेंट हैं. उन्होंने बहुत पहले अपना काम छोड़ दिया था और अभी मौके से फरार हैं. मृतक महिला के पति को गिरफ्तार करने के लिए विश्वेश्वर सिंह के पीछे टीम लगाई गई है.

ADCP प्राची सिंह ने कहा कि आरोपी पति के गिरफ्त में आने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी. अधिकारी ने बताया कि जिस महिला का शव बरामद हुआ है उसकी उम्र 27-28 साल है और गले पर कुछ निशान पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि, गले के निशान सुसाइड के भी हो सकते हैं या फिर गला दबाए जाने के भी हो सकते हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है. 

क्या गैंगस्टर अबू सलेम की सजा घटाएगी सुप्रीम कोर्ट ? केंद्र सरकार के हलफनामे का इंतज़ार

गांधी परिवार को दे दी 5000 करोड़ की संपत्ति ! नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की पूछताछ

देरी से स्कूल पहुंची छात्राएं तो टीचर ने सुनाई तालिबानी सजा, उठक-बैठक लगाते हुए बेहोश हुईं लड़कियां

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -