आईपीएल 2018 का अंतिम लीग मुकाबला आज अंक तालिका की दूसरे नंबर की टीम और सातवें नंबर की टीम के बीच खेला जाएगा. यह अंतिम लीग मुकाबला आज रात 8 बजे से पुणे के महाराष्ट्र इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में फ़िलहाल चेन्नई ने टॉस जीत लिया हैं, और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं. बता दे कि आज का मैच जीतकर जहां पहले ही प्ले ऑफ में अपने जगह पक्की कर चुकी चेन्नई अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचना चाहेंगी. वहीं पंजाब इस मुकाबले को अपने नाम करने के साथ ही प्ले ऑफ में भी अपना स्थान पक्का कर लेंगी.
आज का यह मैच चेन्नई से अधिक पंजाब के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. आज के मैच में हार के साथ ही प्ले ऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें टूट जाएगी. वहीं अगर वह जीतती हैं, तब ही वह प्ले ऑफ में पहुंच पाएगी. चेन्नई के लिए धोनी, रैना, रायडू, चाहर, वॉटसन आदि बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाए देंगे. वहीं, पंजाब के लिए राहुल, गेल, अश्विन, आदि को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पंजाब के लिए राहुल अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें...
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान एंड विकेटकीपर), सुरेश रैना ,शेन वाट्सन, अम्बाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, सैम बिल्लिंग्स, इमरान ताहिर और दीपक चाहर.
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रू टाई और मुजीब रहमान.
IPL 2018: प्लेऑफ में पहुँचने के लिए मुंबई को हर हाल में बनाने होंगे 175 रन