तेज गर्मी में चिलचिलाती धुप के संपर्क में आने से चहरे का रंग काला पड़ जाता है उसके अलावा धुप की वजह से स्किन एलेर्जी की समस्या भी हो सकती है अगर आप अपनी त्वचा को इन सब परेशानी से बचाना चाहते है तो खीरे का इस्तेमाल करे. खीरे का इस्तेमाल ज्यादातर सलाद के रूप में किया जाता है इसके अलावा खीरे के बहुत सारे ब्यूटी फायदे भी है.
1 - अगर तेज धुप और गर्मी के कारण स्किन को रेशेज हो गए हो तो खीरे का रस लगाने से आराम मिलता है खीरा एक अच्छा टोनर भी होता है .
2 - स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए खीरा के स्लाइस को अपने चेहरे और गर्दन पर रगड़े ये आपके स्किन के कालेपन को दूर करके चेहरे पे ग्लो लाने का काम करता है.
3 - ड्राई स्किन की समस्या है तो खीरे में दही मिलाकर लगाने से ये समस्या दूर हो जाती है इसमें पानी की ज्यादा मात्रा होने के कारण यह त्वचा को नमी प्रदान करता है.
4 - अगर आप अपनी उम्र को बढ़ने से रोकने चाहते है तो खीरे में अंडे का सफ़ेद भाग मिला कर अपने चेहरे पर लगाए फिर आधे घंटे बाद हलके कुनकुने पानी से धो ले ये आपके स्किन में कसाव लाने के साथ खिली खिली रंगत प्रदान करता है .