लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मुस्लिमों के त्यौहार मुहर्रम से पहले गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ये अवशेष बछड़े (गाय का बच्चा) के बताए जा रहे हैं और एक मंदिर के पास पड़े मिले हैं। घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई और जमकर नारेबाजी की। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात को नियंत्रित किया है। जल्द ही आरोपितों को तलाश कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया। घटना शुक्रवार (28 जुलाई 2023) की है।
थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत गोवंश के अवशेष प्राप्त होने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) की बाइट-@Uppolice @digmirzapur @adgzonevaranasi @AHindinews @Live_Hindustan pic.twitter.com/vPZPiXs3ox
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) July 28, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला सोनभद्र जिले के थानाक्षेत्र रॉबर्ट्सगंज का है। यहाँ मौजूद सब्जी मंडी के पास एक प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है। शुक्रवार (28 जुलाई) को इस मंदिर के पास कटे हुए गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई, तो लोग मौके पर जमा होने लगे। मामले की सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन के सदस्य भी वहाँ पहुँचे। उन्होंने जमकर नारेबाजी की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर एडिशनल पुलिस अधीक्षक (SP) की अगुवाई में पुलिस बल पहुँचा और लोगों को समझाने के प्रयास में लग गया।
सोनभद्र के एडिशनल SP के अनुसार, हनुमान मंदिर के पीछे खाली जगह में गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे, जिन्हें हटवा दिया गया है। इस मामले में प्रार्थना पत्र लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी ऐसा काम किया है, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को आशंका है कि यह घटना मुहर्रम से पहले माहौल को बिगाड़ने की साजिश हो सकती है। हालाँकि पुलिस का कहना है कि जनता सब जानती और समझती है, इसलिए फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि, अभी मंदिर की साफ़-सफाई करवा दी गई है। पुलिस की कई टीमें इस मामले की जाँच में लग गई हैं। आस-पास के CCTV फुटेज खँगाले जा रहे हैं। रात में कई जगहों पर छापेमारी का भी दावा किया गया है। हालाँकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिस फोर्स में 30% भर्ती कोटा महिलाओं के लिए रिजर्व