चेन्नई : अभी भले ही ठंड का मौसम चल रहा हो या फिर तूफान आने जैसी बात पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता, लेकिन इन दिनों बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की खबर मिली है। मौसम विभाग के अधिकारियों की यदि माने तो यह तूफान 2 दिसंबर को तमिलनाडू के तट से टकरा सकता है, लिहाजा मछुआरों को समुद्र किनारे नहीं जाने के लिये कहा गया है।
मौसम विभाग अधिकारियों ने बताया कि तूफान बहुत तेजी से उठ रहा है तथा इसे चेन्नई और वेदारन्यम के बीच कड्डलूर के पास तट से टकराने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इधर अधिकारियों ने बुधवार की रात और गुरूवार की सुबह पुदुच्चेरी और तमिलनाडू के उत्तरी तटीय इलाकों में तेज बारिश होने की भी चेतावनी दी है।
इसके साथ ही अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़कर तमिलनाडू तट को भी पार कर सकता है। मछुआरों से यह कहा गया है कि वे बुधवार की देर शाम से ही समुद्री तटों पर नहीं जाये वहीं समुद्र किनारे रखी नौकाओं को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिये कहा गया है।