भोपाल: लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की बहनों को बड़ी सौगात दी है। योजना लॉन्च होने के बाद प्रतिमाह बहनों को एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही थी। अभी तक बहनों को तीन किस्त दी जा चुकी है। सितंबर में चौथी किस्त जारी होगी। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम शिवराज ने भोपाल में ऐलान किया है कि अक्टूबर से राज्य की बहनों को 1250 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। 250 रुपए बढ़ने से राज्य के सरकारी खजाने पर 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।
वहीं, 1250 रुपए के ऐलान से पहले सीएम शिवराज सिंह ने राखी के लिए बहनों को 250-250 रुपए अलग से उनके खाते में डाले हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि इसके अलावा 10 सितंबर को 1000 रुपए और आएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके बाद जैसे-जैसे पैसे की व्यवस्था होते जाएगी, इसे बढ़ाकर 1250 कर दिया जाएगा। फिर 1,500, फिर 1,750, फिर 2,000, फिर 2,250, उसके बाद 2,500 फिर 2,750और फिर 3,000 रुपए कर दिए जाएंगे। बता दें कि राज्य में 10 जून को लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को प्रति माह ने 1 हजार रुपए की मदद दी जाती है।
अभी तक राज्य की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किस्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। पहली किस्त जबलपुर से 1209 करोड़, इंदौर से दूसरी किस्त में 1209 करोड़ और रीवा से तीसरी किस्त में 1209 करोड़ रुपए जारी की गई थी। 250 रुपए बढ़ने के बाद 400 करोड़ रुपए की राशि और बढ़ जाएगी। बता दें कि राखी के पहले सीएम शिवराज ने बहनों को अन्य सौगातें भी दी हैं। उन्होंने बहनों को सावन के माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। साथ ही 250 रुपए राखी मनाने के लिए भी उनके खाते में डाले हैं। इसके साथ ही, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है। साथ ही 100 रुपए से अधिक बिजली बिल नहीं आने का भी वादा किया है।
चंद्रयान, नारी शक्ति, संस्कृत.., जानिए आज 'मन की बात' में क्या-क्या बोले पीएम मोदी ?