VIDEO : 'डब्बू अंकल' की जोरदार वापसी, गोविंदा के बाद अमिताभ के गाने पर मचाया तहलका

VIDEO : 'डब्बू अंकल' की जोरदार वापसी, गोविंदा के बाद अमिताभ के गाने पर मचाया तहलका
Share:

सोशल मीडिया पर डब्बू अंकल के नाम से साल 2018 में कहर बरपा चुके संजीव श्रीवास्तव करीब 1 साल बाद फिर से लौट आए हैं. अपने पहले ही डांस वीडियो से आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक को अपना दीवाना बना चुके डब्बू अंकल का अब एक और वीडियो सोसाहल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, हालांकि इस बार खास बात यह है कि इस बार वह उनके पसंदीदा गोविंदा नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के गाने 'खइके पान बनारस बाला' पर झूम रहे हैं. वहीं आपको बता दें कि यूट्यूब पर यह वीडियो 4 दिन में ही 5 लाख से ज्यादा बार देख लिया गया  है.

सुपरस्टार गोविंदा के गाने पर मचाया था तहलका...

आपको जानकारी के लिए बता दें, डब्बू अंकल का पहला वीडियो 'खुदगर्ज' के गाने 'मय से मीना से ना साकी से' सामने आया था और जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया था. इस वीडियो के बाद वे  इतने फेमस हो गए थी कि आम लोगों के साथ ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उनके फैन हो चुके थी. बाद में उनसे गोविंदा, सलमान खान और सुनील शेट्टी जैसे कलाकरों ने मुलाकात की थी. 

विदिशा के निवासी हैं डब्बू अंकल...

बता दें अपने डांस के दम पर देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले डब्बू अंकल का असली नाम संजीव श्रीवास्तव है और वह मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं, लेकिन रहते भोपाल में हैं. दरअसल, संजीव श्रीवास्तव भोपाल के भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. संजीव श्रीवास्तव को जिस डांस वीडियो से पहचान मिली थी वह उनके साले की शादी का था.

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, बाघ को किया चारों खाने चित

30 साल से अमेरिका में रहकर खुद को कहता रहा सऊदी का प्रिंस, जब पकड़ाया तो...

VIDEO : खाना नहीं जहर परोसता है यह शख्स, टॉयलेट के पानी से बनाता है इडली की चटनी

डायनासोर से जुड़ी हर चीज बताएगा म्यूजियम, यहां 36 साल पहले हुआ था बड़ा कारनामा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -