मुंबई: दादर और नागर हवेली लोकसभा सीट में उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जी दरअसल इस सीट पर शिवसेना (Shiv Sena) ने जीत अपने नाम कर ली है। आपको बता दें कि शिवसेना के लिए जीत खास है क्योंकि महाराष्ट्र के बाहर शिवसेना ने ये पहली कोई सीट जीती है। ऐसा होने के चलते शिवसेना में खुशी का माहौल है। अब जीत के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत का बयान सामने आया है।
हाल ही में उन्होंने कहा कि 'ये राष्ट्रीय राजनीति की ओर बढ़ता हमारा पहला कदम है।' इसी के साथ संजय राउत ने यह भी कहा कि, 'महाराष्ट्र के बाहर पहली बार शिवसेना ने जीत हासिल की है। 2024 में जब लोकसभा चुनाव होंगे तो स्थिति ऐसी नहीं होगी, हम सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।' वहीं उनके अलावा CM उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने एक ट्वीट किया जो मराठी भाषा में है। इसमें उन्होंने लिखा है- 'दादरा नगर हवेलीत आज भगवा फडकला। लोकसभा पोटनिवडणुकीत श्रीमती कलाबेन डेलकर जी यांचा विजय निश्चितच एका नव्या विकास पर्वाची नांदी आहे। अन्याय आणि हुकूमशाही विरुद्ध जनतेने दिलेला हा कौल असून आता जनतेच्या हितासाठी दिल्लीत शिवसेनेचा आवाज आणखी बुलंद होईल, हा विश्वास आहे।'
वहीं अपने बयान में संजय राउत ने कहा, 'दादर नागर हवेली में जो नतीजे आए हैं वो केवल शुरुआत है। अब आने वाले समय में शिवसेना, दमन और दक्षिण गुजरात में भी चुनावी मैदान में उतरेगी। यूपी चुनाव में भी पार्टी मैदान में उतरने जा रही है।'
मुंबई में खुलने जा रहा है भारत का पहला ओपन-एयर रूफटॉप ड्राइव-इन थिएटर
50 लाख की घड़ी-2 लाख के जूते पहनते हैं समीर वानखेड़े: नवाब मलिक
'साबित करें मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं', देवेंद्र फडणवीस से बोले नवाब मलिक