नोएडा। उत्तरप्रदेश के बीसाहेड़ा में हुए दादरी कांड के मुख्य आरोपियों में से एक विशाल राणा को लेकर जानकारी सामने आई है कि उसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जमानत पर छोड़ दिया है। गौरतलब है कि विशाल राणा नोएडा के भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश राणा का पुत्र है। सोमवार को न्यायमूर्ति प्रत्युष कुमार ने इस मामले की सुनवाई की थी।
गौरतलब है कि सितंबर 2015 में गौतम बुद्ध नगर की दादरी तहसील के अंतर्गत आने वाले बिसहेड़ा गांव में में ग्रामीण अखलाक के घर बीफ के सेवन के अंदेशे और उसके पुत्र द्वारा बाजार में ले जाए जाने वाले थैले में गौ मांस होने का संदेह जताकर अखलाक के पुत्र को पीटा गया था साथ ही अखलाक को भी इस मामले में पीटा गया था।
पिटाई के दौरान अखलाक गंभीर घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई थी। मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई थी। इस घटना के बाद लेखकों,शिक्षाविदों एवं फिल्मी हस्तियों ने इस बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में अपने पुरस्कार लौटा दिए थे।
जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें
गौमांस परिवहन की आशंका में की गोरक्षकों ने पिटाई
विहिप ने कहा गौ रक्षा हिंसा के पीछे मांस निर्यातकों का हाथ